राजभाषा प्रकोष्ठ (Rajbhasha Cell)

केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल के राजभाषा प्रकोष्ठ में आपका स्वागत है।
Welcome of Rajbhasha Cell of Central Agricultural University Imphal

हिन्दी प्रकोष्ठ के विषय में
यह प्रकोष्ठ, भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय,  मानव संसाधन विकास मंत्रालय, गृह मंत्रालय, अन्य मंत्रालयों, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा अन्य विश्वविद्यालयों आदि से हिंदी में आने वाले सभी पत्रों की देखरेख करता है। वार्षिक रिपोर्ट, वार्षिक लेखा रिपोर्ट और वार्षिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट का अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद तथा हिंदी से प्राप्त सूचना के अधिकार (आरटीआई) पत्रों और अन्य महत्वपूर्ण हिंदी पत्रों का अंग्रेजी में अनुवाद इस प्रकोष्ठ का मुख्य कार्य है। दैनिक कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को लागू करना। साइनबोर्ड, नामपट्ट, रबर स्टाम्प, लेटरहेड आदि को द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) रूप में तैयार करना। आवश्यकतानुसार पत्रों का द्विभाषी प्रारूप में पत्राचार करना। जिन आवश्यकताओं के लिए केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय इम्फाल में मुख्यालय एवं इसके 13 संघटक महाविद्यालयों में राजभाषा प्रभारी बनाए गए हैं, उनकी पूर्ति हेतु संबंधित प्रभारी और कर्मचारी अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद कार्य और उसकी जाँच अद्यतन करते हैं। विश्वविद्यालय के विभागों, अनुभागों एवं निदेशालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को राजभाषा अधिनियम के प्रावधानों से परिचित कराने के लिए, राजभाषा और हिंदी प्रशिक्षण से संबंधित सरकारी नियमों और आदेशों की जानकारी प्रदान करने हेतु राजभाषा प्रकोष्ठ कार्य करता है। मुख्यालय एवं महाविद्यालयों के राजभाषा प्रभारी विभाग/कार्यालय की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के समन्वय अधिकारी के रूप में भी कार्य करते हैं और समय-समय पर बैठकें बुलाकर उनकी कार्यसूची और कार्यवृत्त तैयार करते हैं तथा बैठक में लिए गए निर्णयों पर की गई कार्रवाई का समन्वय करते हैं।

English Translation

Glimpses of recent activities / हाल की गतिविधियों की झलकियाँ

मुख्य कार्य:

भारत सरकार द्वारा पारित, राजभाषा अधिनियम, 1963, एवं राजभाषा नियम, 1976 के अनुसार, निम्नलिखित उद्देश्यों के साथ केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल एवं इसके तेरह संघटक महाविद्यालयों में हिंदी प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है:
  • उपर्युक्त नियमों का पालन करने के लिए, विश्वविद्यालय की राजभाषा समिति तिमाही बैठकें आयोजित करती है ताकि नीतिगत मामलों पर चर्चा और निर्णय लिया जा सके और तदनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सके । इसमें संघ के सरकारी कामकाज के लिए वार्षिक कार्यक्रम के लक्ष्यों को प्राप्त करना, हिंदी सप्ताह/हिंदी पखवाड़ा का आयोजन करना, हिंदी के उपयोग के संबंध में विश्वविद्यालय की आंतरिक प्रगति की निगरानी करना, तिमाही प्रगति रिपोर्ट और छमाही हिंदी भाषा और टंकण प्रशिक्षण रिपोर्ट मंत्रालय को प्रस्तुत करना शामिल है ।
  • वार्षिक रिपोर्ट, वार्षिक लेखे, विवरणिका, दीक्षांत समारोह संबंधी कार्य, और अन्य परिपत्रों/आदेशों/सरकारी पत्राचारों का आवश्यकतानुसार हिंदी में अनुवाद करना।
  • कर्मचारियों को उनके सरकारी कामकाज को हिंदी में करने के लिए प्रेरित करने हेतु हिंदी टंकण/आशुलिपि/भाषा प्रशिक्षण/कार्यशालाओं का आयोजन करना।
  • हिंदी सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करना।
  • गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार राजभाषा को बढ़ावा देने हेतु आयोजन करना आयोजित करना।
  • हिंदीत्तर भाषी कर्मी को हिंदी प्रशिक्षण की व्यवस्था करना |
  • हिंदी में कार्य को बढ़ावा देने के लिए कंप्यूटरों पर यूनिकोड को इंस्टाल करना |
विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताएं, जैसे शुद्ध लेखन प्रतियोगिता, अनुवाद प्रतियोगिता, आशुभाषण प्रतियोगिता एवं कविता पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जहाँ छात्र और कर्मचारी हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति अपना प्रेम व्यक्त करने के लिए भाग लेते हैं, और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है।

English Translation

हिंदी प्रकोष्ठ की नवीनतम गतिविधियाँ
  1. ऑनलाइन माध्यम से यूनिकोड का लिंक भेजकर विश्वविद्यालय एवं इसके संघटक महाविद्यालयों में यूनिकोड का संस्थापन सुनिश्चित किया जा रहा है |
  2. दैनिक कार्यों में प्रशासनिक शब्दों के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु इन शब्दों का संकलन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सुलभ कराना |
  3. दैनिक प्रयोग में आने वाली टिप्पणियों को वेबसाइट पर उपलब्ध कराना |
  4. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर हिंदी प्रकोष्ठ की गतिविधियों को निरंतर साझा करते रहना |
  5. राजभाषा कार्यान्वयन हेतु कुलपति महोदय के अनुमोदन से आदेश जारी करना एवं इसके अनुपालन को सुनिश्चित करना जैसे – धारा 3(3) का अनुपालन एवं सही नामपट्ट, साइनबोर्ड. मोहर इत्यादि को द्विभाषी करना |

English Translation

Name of Rajbhasha Officials / राजभाषा प्रभारी का नाम

Sl.No. Name of College Name of Rajbhasha Prabhari/Staff Designation with Department Email id of the Hindi In-charge Photo
1 CAU Imphal HQ Lamphelpat Dr Jaya Prajapati Assistant Professor jaya.prajapati20@gmail.com
2 College of Agriculture Iroisemba Prof. Lokesh Kumar Mishra Professor (Biochemistry) lkmishra2005@gmail.com
3 College of Horticulture and Forestry Pasighat Dr. Shivani Dobhal Assistant Professor Forest Biology & Tree Improvement shivanido@gmail.com
4 College of Veterinary Sciences and Animal Husbandry, Selesih, Mizoram Dr Vandita Mishra Assistant professor, Department of Livestock Products Technology mishra.vandita4@gmail.com
5 College of Agricultural Engineering and Post Harvest Technology, Ranipool, (Sikkim) Prof. Santosh Rangrao Yadav Professor, Department of SWCE sryadav52@gmail.com
6 College of Food Technology, Manipur Dr. Ashok Kumar Associate Professor, Department of Food Process Engineering ashokcae03@gmail.com
7 College of Veterinary Science and Animal Husbandry, Jalukie, Nagaland Dr. Tukheswar Chutia Assistant Professor, Department of Veterinary Gynaecology and Obstetrics tukheswar@gmail.com
8 College of Agriculture, Kyrdemkulai, Meghalaya Dr. Pramod Kumar Pandey Assistant Maize Breeder, AICRP On Maize, Genetics and Plant Breeding pramod.pandey84@gmail.com
9 College of Post Graduate Studies in Agricultural Sciences, Barapani, CAU (Imphal), Meghalaya Dr. Amit Mishra Associate Professor, School of Natural Resource Management amitkatayani@gmail.com
10 College of Community Science, Tura, Meghalaya Dr. Shipra Nagar Professor, Human Development & Family Studies shipranagar2017@gmail.com
11 College of Fisheries, Lembucherra, Agartala Prof. Ad Upadhyay Professor (Economics) ad_up@rediffmail.com
12 College of Agriculture Pasighat Prof. Girish Chandra Professor (Plant Pathology)
13 College of Horticulture Bermiok Dr Dipika Sarmah Assistant Professor Department of Floriculture & Landscaping
14 College of Horticulture, Thenzawl
15 CAU Imphal HQ Lamphelpat Dr. Seema Mishra Hindi Translator (Contract Basis) drseemamishra2005@gmail.com
16 CAU Imphal HQ Lamphelpat Smt. Kolom Chandani Hindi Typist (Contract Basis)