










हिंदी पखवाड़ा- 2025 समारोह के अनुक्रम में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (मुख्यालय) एवं कृषि महाविद्यालय, इरोइसेम्बा, इंफाल ने 20 सितंबर 2025 को केंद्रीय विद्यालय, सीआरपीएफ कैंप, लांगजिंग में हिंदी पखवाडे से सम्बंधित कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया । भारत के युवा मन में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए, विद्यालय के छात्रों ने सोशल मीडिया: वरदान या अभिशाप’ विषय पर विवाद विवाद प्रतियोगिता में अपने ओजस्वी विचार प्रकट किए । छात्रों ने हिंदी कविता वाचन प्रतियोगिता में भी प्रतिभागिता की । इसमें कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 70 छात्रों ने भाग लिया । कृषि महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के राजभाषा प्रभारी ने छात्रों को हिंदी भाषा के दैनिक प्रयोग हेतु प्रेरित किया एवं केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इंफाल के संघटक महाविद्यालयों एवं इनमें चलने वाले विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं इनमें प्रवेश पाने के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की भी जानकारी दी। विद्यालय के समस्त छात्रों ने आयोजित कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय डॉ आशुतोष सिंह एवं अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया ।