




























केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय इम्फाल के मुख्यालय में 14-29 सितम्बर, 2025 तक आयोजित हिन्दी पखवाड़ा का समापन समारोह 1 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया गया | समारोह को डॉ अनुपम मिश्रा माननीय कुलपति महोदय, प्रोफ इंदिरा सारंग्थेम निदेशक अनुदेश, डॉ ललित मोहन गर्नायक निदेशक शोध, प्रोफ एन ब्रजेन्द्र सिंह अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, एवं डॉ पी टी शर्मा वित्त नियंत्रक ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से अनुग्रहीत किया | इस अवसर पर डॉ जया प्रजापति प्रभारी राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा हिंदी पखवाड़े के क्रम में आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई | समारोह का मुख्य आकर्षण कुलपति महोदय के करकमलों द्वारा राजभाषा प्रकोष्ठ के वेबपेज का लोकार्पण था | विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओ को भी कुलपति महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया | कुलपति महोदय ने अपने संबोधन में राजभाषा की उपयोगिता एवं विश्वविद्यालय में उसके प्रचार प्रसार के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का आह्वाहन किया | उन्होंने राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा बनाये गए वेबपेज की सराहना करते हुए विश्वास व्यक्त किया यह वेबपेज राजभाषा के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में योगदान देगा | समारोह में मंच संचालन डॉ सीमा मिश्रा ने किया एवं धन्यवाद प्रस्ताव प्रोफ. लोकेश मिश्रा द्वारा ज्ञापित हुआ | समारोह में केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय इम्फाल के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया |